नौरोजाबाद मे बदमाशों के हौसले बुलंद, दो जगह दिया वारदात को अंजाम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। क्षेत्र मे इन दिनों एक बार चोरों के हौसले फिर से बुलंद हैं। बीते दिनों स्थानीय थाना अंतर्गत चोरी की दो घटनाएं कारित की गई है। पहला मामला 5 नंबर चौराहे का है जहां स्थित पान के टपरे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने हमला कर दिया। वारदात के शिकार संजू झरिया ने बताया कि पिछले शुक्रवार को वह 4 .5 दिनों के लिए अपने गांव गया हुआ था। इसी का फायदा उठा कर अज्ञात बदमाशों ने टपरे का ताला तोड़ कर वहां रखी नगदी और सारे सामान पर हाथ साफ कर लिया। इतना ही नहीं चोर अपने साथ टपरे का ताला भी ले गये। फरियादी को आशंका है कि वारदात मे किसी जानकार व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
स्कूल मे घुसे बदमाश
दूसरी घटना कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नौरोजाबाद मे हुई जहां से अज्ञात चोर तिमाही व छमाही के परीक्षा की कॉपियां ही ले गये। प्रभारी प्राचार्य राम लखन यादव ने बताया कि जब सुबह स्कूल का ताला खुला तो वहां की वस्तुएं अस्त-व्यस्त मिली। जांच करने पर पता चला कि परीक्षा कापियों के अलावा सबमर्सिबल पम्प का स्टार्टर स्विच बॉक्स भी गायब है। चोरों ने विद्यालय मे लगे वाटर कूलर और झंडे वाले पोल, घंटी आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्कूल की कापियां और टपरे का सामान ले गये चोर
Advertisements
Advertisements