स्कूलों मे निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया जारी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय विद्यालयों मे 25 प्रतिशत छात्रों को निशुल्क प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही जारी है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र मानपुर धनेंद्र तिवारी ने बताया है कि कमजोर एवं वंचित वर्ग के अभिभावक अपने ग्राम व पड़ोस के अशासकीय विद्यालय मे प्रथम प्रवेशी कक्षा (नर्सरी, केजी-1 एवं प्रथम कक्षा)मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत समस्त मूल दस्तावेजों के साथ जन शिक्षा केंद्र मे सत्यापन कराना अनिवार्य है। विकासखंड अंतर्गत कुल 12 सत्यापन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्हौड़, बिजोरी, शासकीय हाई स्कूल समरकोईनी, बस्कुटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोखर, चंसुरा, उमरिया बकेली, अमरपुर, भरेवा, ताला एवं शासकीय हाई स्कूल जोबी शामिल हैं । जहां जन शिक्षकों के द्वारा मोबाइल ऐप, आरटीई एमपी के द्वारा पात्र एवं अपात्र का सत्यापन किया जा रहा है। सभी अभिभावकों से 30 जून के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करने व दस्तावेजों का सत्यापन करवाले का आग्रह किया गया है। बच्चों को प्रवेश हेतु विद्यालय का आवंटन वरीयता क्रम अनुसार ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से राज्य स्तर पर किया जाएगा।