शहड़ोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा का मामला सामने आया है। अनूपपुर की ओर से स्कूटर में कबाड़ लोड कर शहड़ोल की ओर आ रहे एक शख्स को तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मरते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया ,जिससे स्कूटर सवार की तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई , यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के NH-43 राइस मील बटुरा के पास की घटना बताई जा रही है। हालांकि मामले की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुच कर शव को सड़क के किनारे रखा शव की शिनाख्त कर रही है। मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले से स्कूटर में कबाड़ लोडकर शहड़ोल की ओर आ रहे सत्तार अंसारी को एक तेज रफ्तार एक मराजो कार क्रमांक CG-16-N-3081 ने जोरदार ठोकर मरते हुए स्कूटर को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए, जिससे स्कूटर सवार सत्तार अंसारी तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई, यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के NH-43 राइस मील बटुरा के पास बताई जा रही है। जानकारी सर्दनी जिला मेरठ के रहने वाले सत्तार अंसारी वर्तमान में शहड़ोल में किराए के मकान में रहकर कबाड़ की फेरी कर अपना गुजर बसर करते थे , जिनका सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ।
Advertisements
Advertisements