उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत आज 12 अप्रैल 2021 को समय सीमा की बैठक सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित की गई है। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, अपर कलेक्टर, परियोजना समन्वयक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी कल्याण विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र उमरिया, परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, उपसंचालक एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगे।
कैम्पस सलेक्षन मे 44 युवाओं का चयन
उमरिया। युवाओ को रोजगार से जोडने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले मे विभिन्न स्थानों मे रोजगार मेला तथा मोबालाईजेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस आईटीआई उमरिया मे कैम्पस सलेक्शन मेे 44 युवाओ का चयन किया गया।
रोपणी मुदरिया के आम फ ल बहार की नीलामी 28 अप्रैल को
उमरिया। सहायक संचालक उद्यान केपी शुक्ला ने बताया कि पाली जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उद्यान रोपणी मुदरिया के आम फल बहार की नीलामी 28 अप्रैल को मध्यान्ह 12 बजे से उद्यान अधीक्षक कार्यालय मे की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित उद्यान अधीक्षक एवं सहायक संचालक उद्यान कार्यालय मे संपर्क किया जा सकता है।