डिजिटल सिग्नेचर के अभाव मे देयक स्वीकार नही किए जायेगे: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी दिवसो मे कोषालयीन साफ्टवेयर आईएफएमआईएस पर समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियो द्वारा डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से आनलाईन देयक कोषालय मे प्रस्तुत किया जाना है। डिजिटल सिग्नेचर के अभाव मे कोषालय मे देयक स्वीकार नही किए जायेगे। उन्होने कहा कि जिन आहरण संवितरण अधिकारियो के डिजिटल सिग्नेचर बनाये जा चुके है उनकी जानकारी कोषालय मे प्रस्तुत की जाए तथा जिन आहरण संवितरण अधिकारियो के डिजिटल सिग्नेचर नही बने है, वे बनवाने की कार्यवाही पूर्ण कर कोषालय मे जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।
राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम देवरा का किया गया निरीक्षण
उमरिया। राजस्व सेवा अभियान के तहत चंदिया क्षेत्र के ग्राम देवरा का भ्रमण किया गया। ग्राम में आम जनों के राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि सरल तरीके से कराए जाने हेतु संवाद भी किया गया। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र देवरा का भी निरीक्षण किया गया जहां पर वर्तमान मे पंजीकृत बच्चों को रेडी टू ईट फू ड दिए जाने की जानकारी भी ली गई।
कोविड-19 के रोकथाम हेतु किए गए व्यय,स्वीकृति की बैठक 21 जून को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिले मे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए गए व्यय के परीक्षण, स्वीकृति हेतु बैठक 21 जून 2021 को समय सीमा की बैठक के पश्चात आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वाले दुकानों को कराया बंद
राजस्व एवं नगर पालिका ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगर के मुख्य मार्गों एवं बाजार में राजस्व विभाग एवं नगर पालिका टीम द्वारा भ्रमण कर कोरोना गाइड लाइन के तहत कार्यवाही की गई। एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे के निर्देशन मे सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले तथा नायब तहसीलदार बांधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी के नेतृत्व मे गाँधी चौक, संजय मार्केट, जयस्तंभ चौक, विनोबा मार्ग, इम्माम्बाड़ा रोड, पाली रोड, चौपाटी एवं नगर के अन्य मुख्य मार्गों मे अधिकारीद्वय द्वारा दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना युक्तियुक्त व्यवहार अपनाने की समझाईश दी गई। जिला दंडाधिकारी के आदेशों के तहत निर्धारित रोस्टर अनुसार अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं पाए जाने पर तत्काल दुकानों को बंद करवाया गया एवं बिना मास्क पहने व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही मे 16 लोगों पर कार्यवाही कर 2300 रूपये जुर्माना अधिरोपित कर चालान काटा गया।
कलेक्टर की अध्यक्षता मे अंतर्विभागीय समिति गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कोविड -19 की रोकथाम हेतु किए गए व्यय का परीक्षण, पर्यवेक्षण एवं स्वीकृति हेतु अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर उमरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल है।