सोये पहरेदारों के जेब से चाभी निकाल कर की मंदिर से चोरी
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर से बदमाशों द्वारा हजारों रूपये का जेवर पार करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मंदिर के कपाट बंद करने के बाद रोज की तरह रखवाली के लिये परिसर मे दो लोग सोये हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर आये और सो रहे पहरेदारों की जेब से चाभी निकाल कर मातेश्वरी का 14 ग्राम का आभूषण ले उड़े। आभूषण का बाजारू मूल्य 70 हजार रूपये बताया गया है। इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस क़ई संदेहियों से पूछताछ कर रही है।