सोनू सूद के हिसाब में 20 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी सामने आई

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर इनकम टैक्स की टीम का सर्वे खत्म हो गया है। आयकर विभाग ने सोनू सूद के खातों में 20 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। आयकर विभाग ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक उनके मुंबई स्थित घर का सर्वे करने के बाद सामने आया है कि एक्टर ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है। आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि जब से 48 वर्षीय सोनू सूद की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ निकटता बढ़ी है, तबसे ही भाजपा की नजरें टेढ़ी हो गई है। इसके बाद से ही उनके घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। आयकर विभाग ने कहा कि सोनू सूद ने विदेशी दानदाताओं से कानून-विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम का उल्लंघन करते हुए एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके 2.1 करोड़ जुटाए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *