नई दिल्ली ।पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। कयास लगाए जाने लगे हैं कि महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस एक बार फिर से कश्मीर घाटी में मिलकर चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। दोनों नेताओं की यह मुलाकात इस लिहाज से और अहम मानी जा रही है, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए जाने की सुगबुगाहट हो रही है। इन सबसे अलग कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद राजनैतिक मोहरे बिछाकर दांव लगाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को महबूबा मुफ्ती की मुलाकात उसी कड़ी का एक बड़ा हिस्सा है। वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीते कुछ दिनों में तमाम बड़े राजनैतिक संगठनों के नेताओं और उनके साथ हो रही अलग-अलग राज्यों के नेताओं की बैठकें भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए की जा रही है। ताकि आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में पूरा विपक्ष मिलकर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर सके।
सोनिया गांधी से मिलीं महबूबा मुफ्ती
Advertisements
Advertisements