लखनऊ । उप्र की रायबरेली संसदीय सीट से सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। डीएम को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लोगों की मदद के लिए उन्होंने सांसद निधि से एक करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपये दिए हैं। डीएम को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, सांसद निधि से जारी की गई सारी धनराशि कोरोना सुरक्षा में खर्च की जाए। सोनिया गांधी ने कहा कि हमें अपने जिले की जनता की काफी फिक्र है। साथ ही रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने सभी से घरों में रहने और सतर्कता बरतने की अपील भी की।
सोनिया गांधी ने रायबरेली के कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए दिए 1.17 करोड़
Advertisements
Advertisements