सोनिया गांधी ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त किया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने क्रॉस वोटिंग करने पर कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि बिश्नोई पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था, ‘‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा करते। सुप्रभात।” उन्होंने एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।’
संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस की तरफ से उनकी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश भी विधानसभा अध्यक्ष से की जा सकती है। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव का शनिवार सुबह परिणाम आया। करीब आठ घंटे देर शुरू हुई गिनती के बाद बीजेपी उम्मीवदार कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा विजयी घोषित हुए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन 29 वोट पाकर भी चुनाव हार गए।  बता दें कि शुक्रवार को हुए मतदान में बीजेपी उम्मीदवार को 31 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार को 28 और कांग्रेस उम्मीदवार को 29 वोट मिले। हालांकि, वोटों की गणित कुछ इस तरह बनी कि कार्तिकेय विजयी घोषित हुए। दरअसल, हरियाणा के कुल 90 विधायकों में से, एक निर्दलीय ने मतदान नहीं किया और एक वोट खारिज कर दिया गया, जिससे 88 वोट वैध हो गए। यानी हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 29।34 वोट चाहिए थे। चूंकि पंवार को 31 वोट मिले थे, ऐसे में उनका 1।66 वोट बीजेपी समर्थित शर्मा के हिस्से चले गए, क्योंकि कार्तिकेय दूसरी वरीयता के उम्मीदवार थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *