सैकड़ों फिट नीचे गिरा मजदूर, मौत

महानदी पुल पर रेलवे विद्युत तार मेंटीनेन्स के दौरान हुआ हादसा
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के समीपस्थ महानदी पुल पर रेलवे विद्युत तार की मेंटेनेन्स कार्य मे लगे मजदूर की गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम रामचरण पिता अधारी यादव निवासी ग्राम नरवार बताया गया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस रामचरण अन्य मजदूरों के सांथ फिटिंग और टेंशन कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वह कई फिट नीचे जा गिरा। इस हादसे मे रामचरण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना मे रेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है। जानकारी मिली है कि रखरखाव कार्य मे लगे मजूदरों के लिये सुरक्षा बेल्ट आदि किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। जो कि इस तरह के कामो मे अनिवार्य होती है। इसी लापरवाही की वजह से एक मजदूर को असमय अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है।
शव रख किया विरोध
दुर्घटना के बाद साथी मजदूरों द्वारा रामचरण का शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि रेलवे के अधिकारी उनके जीवन से खिलवाड़ कर इस तरह का काम करा रहे हैं। वहीं रेलवे के डीआरएम आलोक शाह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने मृतक के परिजन को आश्वासन दिया है कि इस मामले नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही की जायेगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *