सेवा संकल्प के सांथ मनाया जायेगा पीएम का जन्मदिन
बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा द्वारा सेवा संकल्प के सांथ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व से विश्व पटल पर राष्ट्र का मान बढ़ा है। पीएम की योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को स्वाभिमान के सांथ जीवन-यापन करने का अवसर दिया है। उनके द्वारा 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा की थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। 13 हजार करोड़ की यह योजना शिल्पकारों का जीवन स्तर उन्नत करेगी। प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी ताकि कोई गरीब भूखा न रहे। वहीं जनजातीय समाज सहित गरीब और कमजोर तबके का उत्थान उनकी प्राथमिकता मे है। श्री पाण्डेय ने बताया कि भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने वाले जन-जन के नेता नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिले भर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।