सेवा के दौरान मृत वनरक्षकों के परिजनों का हुआ सम्मान
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। वन रक्षक कल्याण संघ बांधवगढ़ द्वारा ताला स्थित इको सेंटर मे शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मियों को याद कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही मृतकों के परिजनों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कल्याण संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परस्ते ने कहा कि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा मे अपने प्राणो की आहुति देने वालेवन रक्षकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब हम सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के सांथ निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम मे संघ के पदाधिकारी प्रीतम कोल, चंद्रभान सिंह, संतोष पांडे, शिवमंगल सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य परिक्षेत्रों के वन रक्षक मौजूद थे।