सेवानिवृत हुए पं.रामप्रमोद द्विवेदी
उमरिया। जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं कालरी कामगार पं. रामप्रमोद द्विवेदी पिपरिया कल 31 दिसंबर 2020 को कोलमाईन्स की सेवा से निवृत्त हो गये। श्री द्विवेदी एसईसीएल की चपहा कालरी मे ट्रामर के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के अवसर पर खान प्रबंध राजकुमार मिश्रा, सहायक प्रबंधक आरके नेमा व आरपी मिश्रा आदि अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों द्वारा शाल-श्रीफल, बैग आदि भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई।