सेतु बनेंगे विकास का आधार

आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया तोरण द्वार और प्रतीक्षालय का शिलान्यास

कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न संकटों के बावजूद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की सरकार जनसेवा के सांथ आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिये हर संभव प्रयास मे लगी हुई है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र की मदद से नई सडकों का निर्माण, उनकी मरम्मत तथा बडी नदियों पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इससे जहां आवागमन सहज और सरल होगा वहीं पर्यटन व औद्योगिक विकास के नये अवसर मिल सकेगे। उक्ताशय के उद्गार शासन का आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम छपड़ौर मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

उमरिया। शासन की आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत के मानपुर-ब्यौहारी मार्ग स्थित छपडौर तिराहे पर विधायक विकास निधि मद से 11 लाख 29 हजार रूपये की लागत से बनने वाले तोरण द्वार तथा 6 लाख 7 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले यात्री प्रतीक्षालय का भूमि पूजन किया। शिलान्यास कार्यक्रम श्री स्वामी संत शरण जू महराज के मुख्य अतिथ्य तथा श्री सियाशरण जी महराज की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, हरीश विश्वमकर्मा, नारेन्द्र पाण्डेय, छपडौर, सेमरा, नौगंवा, देवरी, बल्हौड तथा परासी सहित आसपास के ग्रामो के ग्रामीण, भक्तजन एवं शिष्यगण उपस्थित थे।
किये जा रहे जनहितैषी कार्य
अपने उद्बोधन मे मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सिंचाई विस्तार तथा किसानहित मे कई निर्णय लिये जा रहे है। इनमे शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानो को ऋ ण, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा, नया मण्डी अधिनियम, किसान प्रोडयूसर संगठनों का निर्माण, खाद-बीज की उपलब्धता प्रमुख हैं। मंत्री ने कहा कि आम जनता के आर्शीवाद से वे विधायक चुनी गई तथा प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप मेे सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनकी कोशिश है कि उमरिया जिले का समग्र विकास हो। पिछले कार्यकालों के दौरान जिले मे शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली के विस्तार, अधोसंरचना सहित विकास के विभिन्न कार्य कराये गये थे। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
महिलाओं को दी जा रही जिम्मेदारी
उन्होने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने मे महिलाओ की महती भूमिका है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो मे महिला स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हे कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आजीविका परियोजना द्वारा डेयरी, गणवेश सिलाई, बांस के बर्तन तैयार करने, नर्सरी वृक्षारोपण आदि की जवाबदारी महिलाओं को सौपी गई है। जिले मे कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लाकडाउन के कारण फु टपाथ पर व्यापार करने वाले लोगो पर आये आर्थिक संकट को देखते हुए उन्हें पुन: अपने रोजगार से जोडने हेतु प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर योजना तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे मुख्यमंत्री फु टपाथ वेन्डर योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से इन परिवारो को 10 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है।
संतश्री से लिया आशीष
इस मौके पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने छपडौर आश्रम पहुचकर प्रसिद्ध संत स्वामी संत शरण जू महराज मंहत पूज्य आश्रम से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होने प्रदेश, जिले और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
आज पुलों का लोकार्पण
प्रदेश की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 27 अगस्त को मध्यान्ह 12 बजे उमरिया से पडवार के लिए प्रस्थान करेंगी। अपरान्ह 2 बजे वे ग्राम पड़वार मे हलफ ल नदी तथा ग्राम सुखदास मे निर्मित पुलों का लोकार्पण करेंगी। इसके उपरांत आमजन से सौजन्य भेंट करते हुए अपरान्ह 4 बजे पड़वार से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *