उमरिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 से 12 नवंबर तक संभाग मे किसान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानो, सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों को एक मंच पर लाकर अनुभव साझा करना, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानो तक पहुंचाना तथा एफपीओ व महिला स्वसहायता समूहों को बैंक से जोडऩा है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कदम ने बताया कि शहडोल क्षेत्र के आठों जिलो शहडोल, अनूपपुर, डिडौरी, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, उमरिया मे पखवाड़े के दौराना मेगा शिविर, कृषक चौपाल, किसान संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिनमे नये किसानो एवं स्वसहायता समूहों को ऋण स्वीकृत तथा वितरण किया जायेगा। सांथ ही कृषकों को नवीन तकनीकी, ट्रेक्टर, नलकूप, मछली पालन, सोलर पंप के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। पखवाड़े से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की आय बढ़ाने हेतु स्वसहायता से जोड़े जाने की भी योजना है। दीवाली के दौरान आयोजित होने वाले पखवाड़े के दौरान सभी शाखाओं को सजाया, संवारा गया है। शिविर और चौपाल मे सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने व मास्क तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था के निर्देश दिये गये है।
सेंट्रल बैंकों मे किसान पखवाड़ा 12 नवंबर तक
Advertisements
Advertisements