सूने घर से जेवर ले उड़े चोर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे चोरों ने सूने घर मे धावा बोल कर हजारों रूपये के जेवरात उड़ा लिये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजा सोनी परिवार सहित अपनी भतीजी के शादी मे शामिल होने अनूपपुर गए हुए थे। रविवार को सुबह पड़ोसी ने दूरभाष पर घर मे चोरी होने की सूचना दी। अनूपपुर से घर पहुंचने पर पता चला कि घर से चांदी की 40 जोड़ी पायल, सोने की कील 20 नग तथा दो छोटी-छोटी सोने की झुमकियां गायब हैं। चोरीशुदा माल की कीमत लगभग 60 हजार रुपये हैं। घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।