जिला पंचायत की सामान्य सभा मे हंगामा, वाकआऊट के बाद भी संपन्न हुई कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की बैठक मे कल भारी हंगामा हुआ। इसकी वजह विधिवत आमंत्रण न मिलना बताई गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कार्यालय मे सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई सदस्यों ने बैठक की सूचना सोशल मीडिया पर दिये जाने पर आपत्ति जताई। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने कहा कि वाट्सऐप पर बैठक की सूचना जारी करना अनुचित नहीं है, फिर भी यदि कोई दिक्कत है तो अगली बार से इसमे सुधार किया जायेगा। सीईओ द्वारा काफी समझाईश देने के बाद भी वे नहीं माने और अंतत: श्रीमती सावित्री सिंह के नेतृत्व मे 5 सदस्यों ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
सत्तापक्ष के दबाव मे अधिकारी:सावित्री
सदस्य सावित्री सिंह ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत गठित होने के बाद से ही अधिकारी सत्तापक्ष के दबाव मे काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्षी सदस्यों को बैठकों की विधिवत सूचना तक नहीं दी जाती। हाल ही मे जबलपुर मे पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण था, जिसकी सूचना भी वाट्सऐप के जरिये ही दी गई। जिला पंचायत की कई महत्वपूर्ण समितियों मे से अधिकांश की बैठक अब तक नहीं बुलाई गई है। जिन समितियों की बैठकें हुई भी, उनमे सदस्यों को फोल्डर उपलब्ध नही कराये गये। ऐसे मे कार्यवाही कैसे हो। सामान्य सभा की बैठक हर माह होनी चाहिए पर इसका आयोजन तीन माह के बाद कराया गया। श्रीमती सिंह का कहना है कि यदि नियमानुसार बैठकें आयोजित नहीं होंगी तो विकास के संबंध मे चर्चा असंभव है। इस मनमानी और भेदभाव के विरोध मे सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार किया गया है।
हुई विकास और कार्यक्रमो पर चर्चा
आधे सदस्यों द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद पर्याप्त कोरम होने से बैठक जारी रही। सर्वप्रथम पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत नये एजेण्डे पर चर्चा हुई। इस दौरान जलजीवन मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, सडकों का निर्माण, शिक्षा, कोरोना, स्वास्थ्य, धान के उपार्जन सहित विकास के अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, सदस्य मीना कैलाश सिंह, बेला अर्जुन सिंह सैय्याम, सावित्री मौजीलाल चौधरी के अलावा जनपद अध्यक्ष करकेली, पाली एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सदस्यों को थी बैठक की जानकारी
सामान्य सभा के बैठक की पूर्व सूचना सभी सदस्यों को दे दी गई थी। कई सदस्यों ने कुछ विषयों को एजेण्डे मे शामिल करने को लेकर बात भी की थी। इससे साफ है कि उन्हे बैठक की जानकारी मिल चुकी थी। इसी बीच कुछ सदस्यों द्वारा वाट्सग्रुप मे आमंत्रण को लेकर अनुचित भाषा मे टिप्पणियां की गई। सामान्य सभा की बैठक प्रारंभ होते ही सदस्यों ने विधिवत सूचना न देने की बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिस पर उन्हे भविष्य मे इसका ध्यान रखने के लिये आश्वस्त किया गया, परंतु वे बैठक से बाहर चले गये।
इला तिवारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत उमरिया
सूचना के तरीके से नाराज सदस्यों ने छोड़ी बैठक
Advertisements
Advertisements