अनूपपुर/ भूपत नायक। निर्भर भारत अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत एक जिला एक उत्पादन के तहत कोतमा निवासी मुकेश अग्रवाल को परियोजना इकाई के स्थापना हेतु सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कोतमा से 13 लाख 50 हजार रुपये का ऋ ण स्वीकृत किया गया है। 1 नवम्बर को परियोजना इकाई के स्थल का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका कोतमा के उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, पार्षद संदीप शिवहरे, शाखा प्रबंधक नवीन कुमार नाग, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्हीडी नायर, उद्यानिकी विभाग के ब्लॉक अधिकारी एसके सिंह एवं उद्यान विभाग के आलोक सिंह सोलंकी, बीएस धुर्वे, डीआरपी रामलखन शर्मा एवं उद्यानिकी कृषक उपस्थित थे।
सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत परियोजना इकाई स्थल का हुआ भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements