सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कर घर मे लाएं खुशहाली

सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कर घर मे लाएं खुशहाली
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मे सभी से सहभागिता निभाने कलेक्टर ने की अपील
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जनहितकारी सुकन्या समृद्धि खाता योजना मे सभी आम जनमानस, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन-प्रतिनिधियों, बेटियों के अभिभावकों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से सहभागिता एवं सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि, बेटी है जहां खुशियां है वहां सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं घर-घर मे खुशहाली लाएं की अवधारणा के साथ भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं के तहत बालिकाओं की उच्च शिक्षा तथा विवाह हेतु व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए यह योजना शुरू की गई है। कलेक्टर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि योजना के अन्तर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है, जमाकर्ता बेटी के नाम से एक ही खाता खोल सकता है। यदि माता-पिता या संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग एक खाता खोल सकते है, यदि जुड़वा बेटियां है तो जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तीसरा खाता भी खोला जा सकता है, यह खाता एक वित्तीय वर्ष में 250 रूपये से शुरू किया जा सकता है। बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर सुकन्या समृद्वि खाता मे जमा राशि का 50 प्रतिशत राशि निकाला जा सकता है। बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपाक्य होगा, बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष के पहले होता है तो खाता बंद कर दिया जाएगा और ब्याज सहित समस्त रकम दे दी जाएगी।

वैक्सीनेशन से शेष बचे हितग्राहियो का नाम कार्यालय मे करें चस्पा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार चल रहे कोविड -19 टीकाकरण महा अभियान के बाद भी जो व्यक्ति टीकाकरण से शेष है उनमे गर्भवती धात्री माता, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियो को छोडकर शेष की सूची से ग्राम वार, वार्डवार तैयार किया जाए एवं सूची संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय व नगर पालिका कार्यालयों मे चस्पा की जाए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *