शहडोल रीवा मार्ग में लगा लंबा जाम
शहडोल। शहर सीवर लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बरसात में सीवर लाइन के गड्ढे लोगों के लिए एक बड़ी आफत बने हुए हैं नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सीवर लाइन के गड्ढे खोदेने के बाद सड़क ना बनवाने से लोगों की आवाजाही भी बंद हो गई है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी के समीप सीवर लाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढे अब मुख्य मार्ग में आवागमन में दिक्कत बनते जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोनी के समीप सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है जिसमें शहडोल रीवा मार्ग के किनारे ही गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा है बता दें कि ठेकेदार के द्वारा शहडोल रीवा मार्ग में डिवाइडर लगाकर सड़क किनारे गड्ढा किया जा रहा है यह निर्माण का कार्य दो सप्ताहों से हो रहा है जिससे अब शहडोल रीवा मार्ग में भी आवागमन अवरुद्ध होने लगा है।शहडोल रीवा मार्ग में आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं सीवर लाइन गड्ढा खोदने के कारण सड़क सक्रिय हो गई जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है। गुरुवार को सुबह इस मार्ग में आवागमन अवरुद्ध रहा घंटो तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी जिसे हटाने के लिए स्थानीय युवायो के साथ वाहन चालको ने एक-एक कर वाहनों को निकलवाया है बता दी कि सीवर लाइन अब दिन प्रतिदिन लोगों के लिए बड़ी आफत बन रही है।
Advertisements
Advertisements