अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले निराकरण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे सीमांकन के बड़ी संख्या मे प्रकरण लंबित होने पर कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने उमरिया जिले मे एक माह तक सीमांकन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष राजस्व अभियान चलाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने बताया कि जिले मे सीमांकन के 1460 प्रकरण लंबित है, जिनके निराकरण की प्रक्रिया बनाकर पटवारी से लेकर राजस्व निरीक्षकों तथा तहसील वालों की जबाबदारी तय की गई है। अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले राजस्व अमले को सम्मानित किया जायेगा तथा वांछित प्रगति नहीं देने वाले अमले की जबाबदेही तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सीमांकन के लंबित प्रकरणों को तय समय सीमा मे निराकरण करने हेतु सबंधित तहसीलदारों को राजस्व निरीक्षकों तथा दो-दो पटवारियों के दल बनाकर जिम्मेदारी सौंपने हेतु कहा गया है, दल का दायित्व होगा कि संबंधित पक्षकारों को समय पर सीमांकन की तिथि एवं समय की सूचना देकर मौके पर सीमांकन करें तथा प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित तहसीलदार को सौंपे, सबंधित तहसीलदार प्रतिदिन जानकारी तैयार कर गूगल सीट मे निर्धारित प्रारूप मे जानकारी एसएलआर को भेजेंगे। एसएलआर तहसीलवार जानकारी संकलित कर कलेक्टर के समक्ष दैनिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
सीमाकंन का आंकड़ा देखकर नाराज हुए कलेक्टर
Advertisements
Advertisements