हरिद्वार। सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत, एवं उनकी पत्नी स्व. मधुलिका रावत की अस्थियों को शनिवार को दिल्ली से हरिद्वार लाया गया। जहां पूरी रीति-रिवाज एवं मंत्रेच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को उनकी सुपुत्रियां सुश्री कृतिका, सुश्री तारिनी, छोटे भाई कर्नल विजय रावत, भतीजा कैप्टन पीएस रावत व परिजनों ने वीआईपी घाट पर मां गंगा में विसर्जित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस स्व. जनरल विपिन रावत की सुपुत्रियों सुश्री कृतिका, सुश्री तारिनी एवं परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। वीआईपी घाट पर सीडीएस स्व. जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी स्व0 मधुलिका रावत को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सहकारिता, प्रोटोकाल, औद्योगिक प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, नगर निगम हरिद्वार मेयर सुश्री अनीता शर्मा, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर सुश्री पीवीके प्रसाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधोश कुमार सिंह, एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसपी सिटी सुश्री कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, श्री गंगा सभा के प्रतिनिधि आदित्य वशिष्ठ, पुरोहित परीक्षित सिकोला, पुरोहित सागर सिकोला सहित सेना, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी की अस्थियां गंगा में विसर्जित
Advertisements
Advertisements