उमरिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) मे दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। जिला पंचायत उमरिया अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन मे प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये माह अगस्त 2022 मे 85.07 प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर ए-ग्रेड के साथ द्वितीय समूह मे प्रदेश स्तर पर पाचवाँ स्थान प्राप्त किये है आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन मे सराहनीय योगदान के साथ ही आपका कार्य उत्कृष्ट रहा है। प्रमुख सचिव ने जिला पंचायत उमरिया मे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उत्कृष्ट कार्य करने पर समग्र विस्तार अधिकारी सम्मानित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने माह अगस्त 2022 मे सीएम हेल्पलाईन की 29 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान कराने हेतु अमित बैगा समग्र विकास विस्तार अधिकारी, मानपुर (सामाजिक न्याय विभाग) को प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर मे उपस्थित रहने अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। गांधी जयंती 2 अक्टूबर को मानपुर जनपद पंचायत ग्राम पोडिय़ा मे आयोजित शिविर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला प्रमुख अधिकारियों को उपस्थित रहनें के निर्देश दिए है।
कलेक्ट्रेट सभागार मे समीक्षा बैठक आज
उमरिया। प्रदेश के वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन ंिसह तोमर द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा आज 30 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।