सीएम राईस के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद मुख्यालय करकेली स्थित सीएम राईस स्कूल मे गत दिवस छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की गई। जिसमे विद्यालय के समस्त छात्र शामिल हुए। तत्पश्चात 12वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। इसके अलावा चंदिया स्थानांतरित हुए उप प्राचार्य विनय तिवारी को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ.एपी सिंह ने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है, जिससे हर छात्र और शिक्षक को गुजरना पड़ता है। उन्होने कहा कि उपप्राचार्य विनय तिवारी एक बेहतर शिक्षक थे, जिन्होने सदैव अपनी लगन और मेहनत से छात्रों की शिक्षा तथा विद्यालयीन व्यवस्था मे भरपूर सहयोग दिया। हम सभी उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत मे सुरुचि भोजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे उपप्राचार्य अवध नारायण त्रिपाठी, शंकर सिंह, हरिओम सिंह रघुवंशी, संदीप कुमार असाटी, देवेंद्र कुमार पनिका, दयाराम सिंह, पुनीत द्विवेदी, वैभव, रविंद्र नाथ दुबे, मुकेश कुमार महोबिया आदि छात्र-छात्रायें और अभिभावक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य केन्द्र मे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ
बांधवभूमि, मानपुर
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे गत दिवस बीएमओ डॉक्टर सीपी शाक्य द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होने बताया कि इस देशव्यापी अभियान के तहत आज 10 एवं 11 फरवरी को बूथ दिवस आयोजित किया जा कर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और छात्रावासों मे डीसी और एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। इसके पश्चात 13 से 17 फरवरी तक घर-घर जाकर सबको गोलियां खिलाई जाएंगी। इस हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय अमला लोगों को हाथी पांव से मुक्ति हेतु दवाओं का सेवन करने की सलाह दे रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *