सीएम पर एफआईआर को लेकर मानपुर मे हुआ प्रदर्शन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। प्रदेश मे कोरोना संक्रमण और उससे हुई मौतों की संख्या को कमतर बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन कल भी जारी रहा। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मानपुर थाने पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंप कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी चौक मे काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, केके पटेल, सुरेन्द्र भट्ट, गुलाम नबी खान, राजेन्द्र शुक्ला, विक्रम पटेल, राजीव मिश्रा, विपिन पटेल, सतेंद्र पटेल, विकास कुशवाहा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रदेश के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना का संक्रमण और उससे हुई मौतों के लिये शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं, अत: उनके खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाय।
कमलनाथ ने कही सच्चाई
युवा कांग्रेस मानपुर के विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने बताया कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान की मनमानी और लापरवाही का दंश भुगत रहा है। यदि वे चुनाव लडऩे और विपक्ष के खिलाफ षडय़ंत्र रचने की बजाय समय रहते कोरोना से निपटने की तैयारी करते तो लाखों लोगों की मौत न होती। सीएम शिवराज अभी भी कोरोना से संक्रमित और मरने वालों की संख्या छिपा कर अपनी विफलता पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। यही सच्चाई जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कह दी तो इस दमनकारी सरकार ने उनके खिलाफ भी एफआईआर करवा दी, जो कि लोकतंत्र और असहमति के अधिकार का अपमान है।