उमरिया। जिले के करकेली जनपद मे वर्ष 2020- 21 के दौरान मनरेगा योजना 13 ग्रेवल रोड तथा 64 सीसी सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 9 खेत सडक भी बनाई गई हैं। इन मार्गो के निर्माण होने से जनपद के 2 ग्राम, दो मजराटोला एवं 64 पहुंच मार्ग आपस मे जुड गए है। ग्रेवल रोड एवं सीसी रोड के माध्यम से 22.8 किमी दूरी कम हुई है। सीसी रोड के निर्माण से करकेली जनपद के 4017 परिवार लाभान्वित हुए है। इसी तरह ग्रेवल रोड के निर्माण से 7467 परिवार लाभान्वित हुए है। 9 खेत सड़क के निर्माण से 1196 कृषक परिवार को लाभ मिल रहा है। जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से इन सडकों का लोकार्पण किया गया।