सीएम के कार्यक्रम का होगा लाईव प्रसारण
मंत्री सुश्री मीना सिंह के अतिथ्य मे होगा कार्यक्रम, विधायक करेंगे अध्यक्षता
बांधवभूमि, उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 12 फरवरी को बैतूल जिले से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 फसल बीमा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के मंण्डी प्रांगण, कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्राम पंचायतों मे प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्यि तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित होगा। वेब लिंक एवं टीवी पर दोपहर 12 बजे से यह कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। जिसे प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कृषकों को दिखाने की व्यवस्था संबंधित सचिवों द्वारा की जाएगी।
जिले के किसानो को होगा क्लेम का वितरण
उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि इस मौके पर जिले के किसानों को 54 हजार से लेकर 1 लाख 34 हजार रूपये तक का बीमा क्लेम अतिथियों द्वारा वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिनी किट का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है। शेष किसानों के खाते मे राशि मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी जाएगी।