जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा ग्राम पडवार मे शासकीय उमावि का लोकार्पण
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पडवार मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, मिथिलेश मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, बीईओ, बीआरसी शाला के प्राचार्य, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और बच्चों के मामा शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि उनके भांजे-भांजियां खूब पढें, आगे बढ़ें, अपने परिवार तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। यही कारण है कि उनका पूरा ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर है। सरकार द्वारा स्कूली बच्चो को निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति, छात्रावास आश्रम, मध्यान्ह भोजन, एक गांव से दूसरे गांव पढने जाने वाले विद्यार्थियो को निशुल्क सायकिलें, कोचिंग की सुविधा, विदेशों मे उच्च शिक्षा के लिये प्रवेश मिलने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नही मेधावी छात्र जो उच्च तकनीकी संस्थानो मे प्रवेश प्राप्त करेंगे, उनकी फीस की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। सीएम की सोच है कि बच्चों मे शिक्षा के सांथ संस्कारों का भी समावेश हो और वे अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का भरपूर प्रयोग कर सकें। सांथ ही आर्थिक कठिनाईयो के कारण उन्हें शिक्षा के अवसर से वंचित नही होना पडे।
गरीब बच्चों को कान्वेंट जैसी सुविधा
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सीएम राईज स्कूल, एकल्वय विद्यालय, उत्कृष्ठ विद्यालय तथा संभाग स्तर पर ज्ञानोदय विद्यालयों मे गरीब बच्चों को कान्वेंट स्कूल जैसी सुविधायें मिल रही है। सरकार लगातार शिक्षकों की कमी को दूर करने मे जुटी हुई है। इसके लिये नई भर्तियां की जा रही हैं। विद्यार्थी मन लगाकर पढें और अपने विद्यालय का ठीक ढंग से रखरखाव करें। विद्यालय एवं परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्कूलो मे शिक्षकों द्वारा सिखाई गई बातो को अपने जीवन मे उतारें। यही उज्जवल भविष्य का आधार बनेगा।
सीएम की मंशा, कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित
Advertisements
Advertisements