सीएम का समाधान ऑनलाइन 12 को
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 12 अप्रैल को शाम 6 बजे से विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की जायेगी।
सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 22 को
बांधवभूमि, उमरिया। जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। बैठक मे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह, प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।
जलाभिषेक कार्यक्रम 11 को
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे 11 अप्रेल को राज्य स्तरीय जल संसद का आयोजन और जल अभिषेक अभियान के कार्यों का प्रदेश व्यापी शुभारंभ किया जायेगा। आयोजन हेतु कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।