सीईओ ने देखी कोदो दरने की मशीन
आकाश कोट के किसानो को विविध फसलों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के आकाश कोट क्षेत्र मे विविध फसलों की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा विशेष पहल की जा रही है। विभाग के उप संचालक के डहरिया ने बताया कि क्षेत्र के किसानो को कोदो, कुटकी, रामतिल आदि की फसले लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिये किसान पाठशालाओं का संचालन व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे ग्राम धवईझर मे 10 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। धवइर्झर एवं जंघेला के अन्य किसानों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है। विगत दिनो ग्राम धवईझर भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की सीईओ इला तिवारी ने खेत पाठशाला संचालन का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की। इस मौके पर उन्होने गांव मे कोदो की दराई हेतु आटा चक्की संचालित करने वाले किसान हरिहर सिंह गोंड़ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
अभ्युदय योजना हेतु 10 ग्राम पंचायतों का होगा चयन
सीईओ जिपं ने दी जानकारी, धवईझर ग्राम मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत धवईझर मे गत दिवस लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, उप संचालक कृषि के डेहरिया, विभिन्न विभागों के कार्यपालन यंत्री, प्रभारी तहसीलदार, स्वच्छता समन्वयक जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्रामीणो से अभ्युदय योजना के माध्यम से आदर्श ग्राम बनाने, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण आदि कार्यो मे सहभागी बनने की अपील की। उन्होने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत प्रत्येक जनपद से 10- 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायतें जहां के अधिक से अधिक हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना मे जुड़ चुके हो, ओडीएफ ग्राम हो, शासन की कल्याणकारी योजनाओं का कवरेज अधिक हो तथा मूलभूत संरचनाओं का निर्माण पहुंच सुनिश्चित हो, को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने मे प्राथमिकता दी जायेगी। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख ग्राम पंचायतों का सघन भ्रमण कर तीन दिवस मे समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। इस अवसर पर हितग्राहियों को मुद्रा लोन से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए गए।
शिविर मे जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रमोद शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत मे महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन की गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी गई। इसी तरह उप संचालक कृषि द्वारा उन्नत बीज को बढ़ावा, उन्नत खेती हेतृ कृषि यंत्रों का उपयोग, कार्यपालन यंत्री पीएचई द्वारा जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, बिगड़े हैण्डपंप की मरम्मत, उप संचालक मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर मे कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे राजस्व विभाग के 3, खाद्य विभाग का 1, विद्युत विभाग के 3, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के 4, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 6 आवेदन शामिल है। जिसमे से 9 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया एवं 9 आवेदनो के परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया।