सीईओ ने अमिलिहा मे निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने गत दिवस जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत अमिलिहा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गांव मे निर्माणाधीन सेग्रीगेशन शेड, रेनोवशेन हेतु चयनित तालाब, ग्रेव्हल रोड व सामुदायिक नाडेप का अवलोकन किया। सीईओ ने अधिकारियों को समस्त कार्य तत्काल पूर्ण कराने व सामुदायिक नाडेप का उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पाली मौजूद थे।