बच्चों को वैक्सीन के प्रति किया जागरूक, कहा अपने दोस्तों को भी करें प्रेरित
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बिरूहली, चन्नौड़ी, केशवाही में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने वैक्सीनेशन कराने आए बच्चों से कोविड वैक्सीन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना आवश्यक है तथा खुद लगवाए व अपने दोस्तो को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट डरना नहीं है इससे सावधानी बरतने की अति आवश्यक है। मेहताब सिंह ने बच्चो को समझाइश दी कि भीड़ भाड़ वाले स्थान में न जाएं, मास्क पहने,हाथों को सैनिटाइज करें,सामाजिक दूरी बनाए रखें । निरीक्षण के दौरान श्री मेहताब सिंह ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 से 18 वर्ष के बच्चे जो वैक्सीन नही लगवाए उन्हें चिन्हित कर डोर टू डोर जाकर उनका वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें और इस कार्य में सभी मैदानी अधिकारी,कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मिलकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करे। अवलोकन के दौरान वैक्सीनेशन के संबध में अन्य जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत ने वैक्सीनेशन कार्य का किया अवलोकन
Advertisements
Advertisements