सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों मे किया कार्यो का निरीक्षण
उमरिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गत दिवस जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत बकेली, ओदरी, चौरी एवं बरदढार का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत बकेली मे तालाब निर्माण कार्य मुर्धवा नाला लागत राशि 14.29 लाख, ग्राम पंचायत ओदरी मे तालाब मरम्मत व नाला सफाई कार्य, ग्राम पंचायत चौरी में स्टॉप डेम व तालाब मरम्मत का अवलोकन किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत बरदढार के ओडीएफ प्लस ग्राम खामा मे तालाब और स्टॉप डेम मरम्मत, शोकपिट कंपोस्ट पिट, नाडेप पर व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य देखा। सांथ ही कार्य में लगे मजदूर, ग्रामवासी एवं समूह की महिलाओं को तालाब मरम्मत, स्टॉप डैम मरम्मत, मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन, सिंचाई एवं पानी की उपयोगिता व स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी गई।