सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण
उमरिया। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने ग्राम पंचायत तामन्नारा के ओडी एफ प्लस, लालपुर एवं ग्राम पंचायत निगहरी के नीमहा गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने नाडेप, सामुदायिक सोखते गड्ढे, किचन गार्डन व शौचालय का निरीक्षण किया, जिसमे पाई गई कमी को सुधारने के निर्देश दिए गए। डोर टू डोर जा कर जनसमुदाय को सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करने और शौचालय के उपयोग करने के बारे मे बताया गया।