दिल्ली में आईबी डायरेक्टर के बंगले पर सिक्योरिटी में था तैनात
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी डायरेक्टर के घर सुरक्षा में तैनात था। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात ५३ वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर के बंगले पर थी, लेकिन शुक्रवार को शाम ४.१५ बजे ही राजबीर ने अपनी एके-४७ से खुद को २ गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पीडि़त के सहयोगियों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज सुनते ही बंगले के मेन गेट की ओर दौड़ लगाई। वहां राजबीर का शव खून से लथपथ मिला। इसके बाद पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट बरामद करने के लिए जिला फोरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच कर रही है। वहीं पीडि़त परिवार को भी सूचित कर दिया गया है और साथ ही सीआरपीसी की धारा-१७४ के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सीआरपीएफ के एएसआई ने एके-47 से खुद को मारी गोली
Advertisements
Advertisements