उमरिया। अनुविभागीय अधिकार मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सियाशरण द्विवेदी ग्राम ददरौड़ी तहसील मानपुर जिला उमरिया की मृत्यु पर उत्पनन हुई स्थिति के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 174 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। उपरोक्त संबंध में प्रत्यक्ष दर्शी एवं अन्य व्यक्ति विचाराधीन जांच प्रकरण में यदि किसी भी प्रकार व कथन करना चाहते है तो 18 अगस्त 2021 को समय 11 बजे से 5.30 बजे तक किसी भी समय न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Advertisements
Advertisements
davrhi 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=njhujdrf.Diskdigger-Lisans-Anahtar