सिद्ध बाबा आश्रम मे श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ

सिद्ध बाबा आश्रम मे श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 एवं जरहा के बीच स्थित सिद्ध बाबा आश्रम पहाड़ी पर बुधवार 5 जनवरी से श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कथा का वाचन व्यास पीठ पर विराजमान पं. श्री तुलसी शरण जी महाराज काशी उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है। उनके साथ यज्ञ आचार्य राजेश कुमार तिवारी उपस्थित हैं। प्रथम दिवस विद्वान आचार्य ने भागवत महापुराण के महात्म्य पर चर्चा करते हुए भक्ति से जीवन को कृतार्थ करने का मूल मंत्र बताया। उन्होने कहा कि मानव शरीर ही भव बंधन से मुक्त होने एवं श्री हरि नारायण मे समाहित होने का प्रबल साधन है। जो परामात्मा ने 84 लक्ष्य योनियों से भटकते जीव को इसी कार्य हेतु प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे यहां हर वर्ष सार्वजनिक सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है। आयोजन समिति ने समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से इस कार्यक्रम मे पहुंच कर पुण्यलाभ लेने का आग्रह किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *