कोराना के लिये कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव, कलेक्टर ने जताया आभार
उमरिया। जिले मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए नगर के सिंधी समाज ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी धर्मशाला मे कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा है। श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से भेंट कर अपने धर्मशाला की चाभियां उन्हें सौंपी सांथ ही वहां आईसोलेट होने वाले मरीजों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, सचिव अमरलाल खियानी, रमेश विशनदासनी, खेमचन्द कोटवानी, दिलीप सचदेव, दयालदास सचदेव, सुरेश सचदेव, गोविंद लालवानी, नरेश आहूजा, कामेश खट्टर, राहुल लालवानी, संजय वाधवा, जितेंद्र खट्टर आदि उपस्थित थे। उन्होने कलेक्टर को बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत से समाज पीडि़तों की सेवा करता चला आया है। अब वह अपनी सर्व सुविधायुक्त एयर कंडीशनर धर्मशाला इस कार्य के लिये समर्पित कर रहे हैं। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसके लिये समाज के प्रति आभार व्यक्त किया है।