सिंधिया को हराने वाले सांसद के भाई यात्रा मे शामिल

कहा-भाई मजबूरी मे बीजेपी मे गए, हमारा परिवार कांग्रेस के साथ
आगर मालवाएमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानी शनिवार को 11वां दिन है, ये यात्रा अभी आगर जिले में है। लंच ब्रेक के बाद यात्रा जैन मंदिर सुसनेर से चलकर सुसनेर होते हुए आज के अंतिम पड़ाव मंगेशपुरा चौराहा पर पहुंची।राहुल गांधी के साथ शनिवार को कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय सिंह और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी यात्रा में कदमताल की। यात्रा सुबह बस स्टॉप महुड़िया से शुरू हुई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव के भाई अजय यादव भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाई मजबूरी में बीजेपी में गए थे। हमारा परिवार कांग्रेस के साथ है। उन्होंने पूरा समय विधायक जयवर्धन सिंह के साथ बिताया। फोटोज भी खिंचवाए।इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा- मध्यप्रदेश अब घोटाला प्रदेश के रूप के जाना जाने लगा है। कारम डैम फूटने की घटना इसी का प्रमाण है। कमलनाथ सरकार ने किसानों का 50 हजार तक का लोन माफ किया। अगले चरण 1 लाख रुपए तक के लोन माफ होने वाले थे, लेकिन उससे पहले हमारी सरकार गिरा दी गई। हनी ट्रैप, व्यापमं और ई-टेंडर घोटाले की जांच शुरू करने से लिप्त लोगों को घबराहट थी, इसलिए कमलनाथ सरकार गिराई।पचौही ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान साबित कर दिया कि उनके लिए दल नहीं, देश ऊपर है। इससे पहले यात्रा में कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ढोल बजाते हुए चलते नजर आए। यात्रा में अंकली के पास टी ब्रेक के दौरान राहुल गांधी ने दिव्यांगों से मुलाकात की।ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव के भाई अजय भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे। कहा भाई मजबूरी में बीजेपी में गए थे। हमारा परिवार कांग्रेस के साथ है। गौरतलब है कि केपी पहले ज्योतिरादित्य के करीबी थे और राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाकर उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराया। बाद में ज्योतिरादित्य भी बीजेपी में आ गए। उसके बाद से सांसद केपी यादव बीजेपी में उनके साथ भेदभाव होने के संकेत रह रहकर देते रहे हैं।
यात्रा में कांग्रेस नेता की मौत
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ चलने की एक कांग्रेस नेता की इच्छा सिर्फ इच्छा ही रह गई। दरअसल यात्रा में शामिल होने के लिए सुसनेर आए जीरापुर के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मांगीलाल शाह का शनिवार को निधन हो गया। वे 3 दिन से यात्रा की तैयारियां कर रहे थे।जीरापुर के वार्ड 14 से पार्षद प्रतिनिधि और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे मांगीलाल शाह 55 साल के थे। उनकी मौत के बारे में पता चलने पर कांग्रेसियों में शोक की लहर फैल गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद उनके जनाजे में शामिल हुए और उन्हें कंधा भी दिया। सुसनेर में आयोजित राहुल गांधी की सभा का नाम भी बदलकर श्रद्धांजलि सभा कर दिया गया।शनिवार को ही जीरापुर में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। रास्ते में नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके जनाजे को कांग्रेस का झंडा ओढ़ाया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *