सादगी से मनेगा मधुसुदन का जन्म पर्व
घरों व सार्वजनिक स्थानो मे होगी भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना
उमरिया। भगवान नारायण के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म समारोह आज जिले भर मे आस्था, श्रद्धा और उल्लास के सांथ मनाया जायेगा। इस मौके पर मधुसूदन की विशेष उपासना और पूजा-अर्चना होगी। उनके अवतरण के पावन पर्व पर घर-घर मे उत्सव का वातावरण होगा। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के कारण विद्यालयों, कोतवाली आदि स्थानो पर पूर्व की भांति परंतु सीमित संख्या के सांथ कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। सनातन धर्म मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बड़ी महत्ता है। इस त्यौहार पर सारा देश जैसे कृष्णमय हो जाता है। जिले मे भी जन्माष्टमी की धूम रहती है परंतु गत वर्ष कोरोना काल के चलते ऐसा नजारा दिखाई नहीं दिया था। हलांकि इस वर्ष माखन चोर का जन्मोत्सव हमेशा की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रभु घर-घर अवतरित होगें और लोग निर्जला व्रत रख कर उनका स्वागत करेंगे। चहुओर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के गीत गाए जाएंगे।
बांधवगढ़ मे भी होगी पूजा-अर्चना
जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सीमा मे किले पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर मे इस बार प्रशासन द्वारा भगवान बांधवाधीश के दर्शन और पूजा-अर्चना की सशर्त अनुमति दी गई है। जिसके तहत एक बार मे पांच-पांच वाहनो तथा 30 श्रद्धालु पैदल किले पर जा सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त नागरिकों को सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क आदि नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।
सादगी से मनेगा मधुसुदन का जन्म पर्व
Advertisements
Advertisements