आज से जिले भर मे खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र का स्थापन दिवस आज उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे हुई एक बैठक मे राज्य शासन के निर्देशानुसार मप्र स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा इसके लिए नोडल अधिकारी बनाये गए।
सरकारी इमारतों पर होगी रोशनी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एक नवंबर को सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय, निगम, उपक्रमों एवं सार्वजनिक इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। 3 से 6 नवंबर तक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों से कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर गरिमामय आयोजन सुनिश्चत कराने को कहा है।
सामुदायिक भवन मे कार्यक्रम
ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी तथा नगरीय क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर अशोक ओहरी होंगे। आज एक नवंबर को सायं 5 बजे से जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे लोक संगीत एवं लोक नृत्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होगें।
सात दिन मनाएंगे राज्य स्थापना दिवस
Advertisements
Advertisements