बांधवभूमि, उमरिया
मप्र स्थापना दिवस पूरे प्रदेश मे उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ एक नवंबर को प्रात: काल जन अभियान परिषद की प्रभात फेरी के सांथ होगा। मध्यान्ह 1 बजे से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र तथा हितलाभ का वितरण संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के माध्यम से किया जाएगा। इन कार्यक्रमों मे सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां तथा समाज के सभी वर्ग एवं हितग्राही भाग लेंगे। सायं काल भोपाल मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 2 नवंबर को लाड़ली उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा। जिसमे लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। 3 नवंबर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली तथा ग्रामीण खेल कूद कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम स्तर पर होगा। इस दिन हाट बाजारों, चौराहों के सफाई का विषेष अभियान संचालित किया जाएगा। 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। 5 तारीख को नाटक, लोक नृत्य आदि के कार्यक्रम आयोजित होगे। 6 नवंबर को उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा आदि से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 7 नवंबर को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा नामांतरण का प्रकरण
उमरिया। आमजन की सुविधा के लिये प्रदेश में भूमि क्रय-विक्रय रजिस्ट्री को भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से सरल बनाया गया है। सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को इंटीग्रेट किया गया है। जनता को रजिस्ट्री के समय भूमि का सत्यापन किये जाने की सुविधा दी गई है एवं उसी समय नामांतरण के लिये प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्री होते ही रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल पर नामांतरण स्वत: दर्ज हो जाता है एवं पेशी की तारीख भी तय हो जाती है।