सागर। मध्यप्रदेश के सागर में पिकनिक मनाने गए छह लोग राहतगढ़ वाटरफॉल में डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों के शवों को पानी से बाहर निकाला। दो लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ ने बच्ची को रेस्क्यू किया है, जिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि सागर के रहने वाले नजिर अपने परिवार के साथ राहतगढ़ वाटरफॉल में पिकनिक मनाने के लिए आए थे। यह सभी राहतगढ़ वाटरफॉल के प्रतिबंधित एरिया में पहुंचकर पिकनिक मनाने लगे। मगर अनजाने में वहां लोग वाटरफॉल के गहरे कुंड में चले गए जहां पानी में डूब गए। राहतगढ़ में बीना नदी पर बना यह वाटरफॉल वन विभाग की देखरेख में है। राहतगढ़ वाटरफॉल फॉरेस्ट एरिया में बना हुआ है।
सागर:राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबने से 6 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements