साकार हो रहे जनता के सपने

साकार हो रहे जनता के सपने

डोंडक़ा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, लाभान्वित हुए हितग्राही

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम डोंडक़ा पहुंची। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सरकार की याजनाओं ने हर वर्ग के सपनों को पूरा करने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगो को पक्के आवास मिल रहे हैं। जबकि किसानो को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने समर्थन मूल्य पर फसलों खरीदी की जा रही है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से जीरो बैलेंस पर ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के खेती किसानी कर सकें।

आत्मनिर्भर हुई महिलायें
सुश्री सिंह ने कहा कि शासन की नीतियों सेे महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत हर मांह 1250 रुपये सीधे उनके खाते मे भेजे जा रहे है, इस राशि का उपयोग वे अपने घरेलू कार्यो मे कर रही हैं। उज्जवला योजना ने माताओं व बहनो को धुएं से मुक्ति दिला दी है। उन्होने बताया कि ग्राम डोडका मे 362 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा चुका है। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों का जीवन सुरक्षित हुआ है। पूर्व मंत्री मीना सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की परिकल्पना तभी साकार होगी, जब ग्रामीण जन शिविर तथा वहां लगाये गये स्टालों तक पहुंच कर योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करेंगे।

जागरूक हों डोंडक़ावासी:कलेक्टर
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि डोडक़ा की पहचान आदर्श ग्राम के रूप मे है। यहां गौशाला का संचालन अच्छी तरह से किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित लोगो को जानकारी देते हुए लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा निर्वाचन मे धुपखड़ा के लोगो ने 100 प्रतिशत मतदान कर एक अलग पहचान बनाई है, उसी तरह डोडक़ावासी भी योजनाओं का लाभ लेने आगे आयें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से लाभार्थियों से जुड़ी सफलता की कहानियां, वीडियो संदेश और लघु फिल्में दिखाकर योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के द्वारा आदिवासी बाहुल्य के बैगा परिवारों को शत प्रतिशत लाभ देने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है।

हितलाभ का वितरण
अपने संबोधन मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी व इनका लाभ दिलाने के सांथ शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। जहां लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी व सिकल सेल की जांच की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से उर्वरक का छिडक़ाव करने की विधि बताई जा रही है। उन्होने कहा कि स्वाइल हेल्थ कार्ड से किसान अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करा सकते हैं। कार्यक्रम मे हरीश विश्वकर्मा, छोटे लाल सिंह, लखपति सिंह, राजेश वर्मा, सुरेश यादव, सरपंच डोडक़ा, सचिव सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर  बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। शिविर मे अतिथियों ने हितलाभ का वितरण किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *