सस्तरा मे लाखों रूपये की चोरी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सस्तरा मे चोरी की घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस के अनुसार बीते दिन अज्ञात बदमाश जब्बार खान के सूने घर मे घुस कर अलमारी के लॉकर मे रखी एक जोड़ी पायल, एक नग सोने की अंगूठी, एक डिनर सेट, एक एलईडी टीवी सहित घर मे रखा हुआ लाखो रूपये का समान लेकर फरार हो गये। जिस समय यह घटना हुई उस समय जब्बार खान अपने नौरोजाबाद स्थित घर मे थे। इसी का फायदा उठा कर चोरो ने माल पर हांथ साफ कर लिया। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
Hello, Certainly this article is very nice and I have realized wide range of factors from it concerning blogging. thanks