ससुराल से लौट रहे युवक को वाहन ने रौंदा
उमरिया। जिला मुख्यालय से ताला रोड पर हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दिलवर पिता कल्लू बैगा निवासी बरबसपुर बरदौहा बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दिलवर बैगा कल ससुराल से लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर खैरा पुल के पास अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के बाद मृतक का शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश मे जुटी हुई है।
कंटेनर की ठोकर से तीन बाईक सवार घायल
उमरिया। जिले के ग्राम चिल्हारी मे एक वाहन की टक्कर से तीन मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गोलू चौधरी, सोनू चौधरी एवं रोहित चौधरी निवासी ग्राम बुजुबुजा थाना बरही मोटर साईकिल पर ताला की ओर से बरही जा रहे थे। तभी पौराणिक जी के बांध के पास सामने से आ रहे कंटेनर नंबर एनएल ओजेएडी 6399 के चालक द्वारा उन्हे लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी जिससे तीनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये। जिन्हे गंभीर अवस्था मे 108 की सहायता से समीपी चिकित्सालय अमरपुर और वहां से बरही पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी अमरपुर के एसआई कोमल दीवान, प्रधान आरक्षक मुनि प्रसाद मिश्रा एवं आरक्षक विश्वनाथ ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जप्त कर लिया। इस मामले मे कार्यवाही जारी है।