बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरगवां मे गत दिवस एक युवक का शव उसी की ससुराल मे संदिग्ध हालत मे पाया गया। खास बात यह है कि शव के पास ही उसकी पत्नि भी अचेत अवस्था मे मिली है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम लोढ़ा निवासी शिवम बैगा 24 विगत दिवस अपने ससुराल ग्राम चरगवां आया हुआ था। बीती रात वह अपनी पत्नी के साथ किसी शादी समारोह मे शामिल होकर देर रात लौटा था। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनो ने अंदर जा कर देखा। जहां का दृश्य बेहद सनसनीखेज था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे के अंदर शिवम बैगा मृत और उसकी पत्नी अचेत अव्यवस्था मे मिली। कमरे की दीवार पर एक सुसाइड लिखा मिला। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। शव को बरामद कर पीएम हेतु रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि इस मामले की विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकेगी।
ससुराल मे मृत मिला दामाद
Advertisements
Advertisements