सर्वे टीम का सहयोग करें, उससे अनुचित व्यवहार न करें
कोरोना संक्रमण रोकने घर-घर संरक्षण को लेकर कलेक्टर की अपील
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे हेतु जिले मे घर-घर सर्वेक्षण का माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। प्रथम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा स्थानीय अमले द्वारा घर-घर संपर्क कर सर्दी, जुकाम, बुखार से पीडि़त व्यक्ति का चिन्हांकन करेंगे तथा कोरोना टेस्ट कराने हेतु प्रेरित करेंगे। सुपरवाइजर टीम द्वारा सर्वे का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद खण्ड एवं जिला स्तरीय टीम औचक निरीक्षण करेगी एवं फीडबैक लेगी, जिसकी मानीटरिग कलेक्टर स्वयं करेंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला वासियों से अपील की है सर्वे टीम का सहयोग करे, उनके साथ अनुचित व्यवहार नहीं करे। यह सर्वे आपकी, आपके परिवार की सुरक्षा तथा आपके ग्राम को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किया जा रहा है। जब तक कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी तब कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बनी रहती है, इसलिए सभी ग्रामीण जनों को इस अभियान मे सहयोग कर अपने ग्राम को सबसे कोरोना संक्रमण मुक्त कराने आगे आना चाहिए। सर्वे मे जो व्यक्ति सस्पेक्ट की श्रेणी में आते हैं, उन्हें कोरोना की जांच अवश्य करानी चाहिए, तभी परिवार सुरक्षित रह सकता है, अन्यथा एक दूसरे से कोरोना संक्रमण फैलता रहेगा। संक्रमित लोगों की जांच और दवाईयां शासन द्वारा निशुल्क दी जाती हैं।
2 बजे तक डिलेवरी होगा आटा
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए संपूर्ण जिले मे संपूर्ण कोरोना कफर््यू घोषित किया है। इस अवधि मे आटा चक्की मे आटा पीसने हेतु चक्की मालिक को अपने ग्राहकों के घर से अनाज इकठ्ठा करने के साथ पिसाई उपरांत अपने ही कर्मचारियों के माध्यम से डोर डिलेवरी करने का आदेश जारी किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले ने बताया चक्की मालिक आनाज चाहे जब तक पिसाई करें, लेकिन डिलेवरी का समय केवल प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
सील नहीं कराये शराब दुकानो के पिछले दरवाजे
लापरवाह आबकारी उप निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्य मे लापरवाही बरतने, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता एवं वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अवहेलना पर सुश्री पिंकी हिन्दूजा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नौरोजाबाद को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय जिला आबकारी कार्यालय नियत किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना कफर््यू घोषित करते हुए जिले मे संचालित सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकाने सील किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन विंन्ध्या तथा पाली नगर की मदिरा दुकानो के पिछले दरवाजे को सील नही किया जाना पाया गया। इससे स्पष्ट है कि सुश्री हिन्दुजा द्वारा अपने क्षेत्र मे निरीक्षण, पर्यवेक्षण नही किया जा रहा है। इससे पूर्व भी नोटिस के माध्यम से उन्हे कार्य मे सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया था। यह कृत्य उनके पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही की श्रेणी मे आता है। जिस पर कलेक्टर ने पिंकी हिन्दूजा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नौरोजाबाद को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।