सर्प दंश से महिला की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 कुदराटोला मे सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम चन्द्रकली पति स्व. रामगोपाल कोल 45 निवासी निवासी वार्ड क्रमांक 10 कुदराटोला चंदिया बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला को किसी जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
बका सहित आरोपी गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रिझौहो बेई नदी के पास बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की राजा पिता राकेश पटेल 27 साल निवासी ग्राम रिझौहा द्वारा बेई नदी के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।